अयोध्या। जमथरा बंधा पर शनिवार को पवन निषाद के संयोजन में चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि निषाद समाज का हित समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। चौपाल का संचालन वरिष्ठ नेता जगदीश यादव ने किया। चौपाल में बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिन्हें देखकर पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने कहा कि हमारी सरकार में मछुआ आवास सहित तमाम योजनाएं थी। जो योगी सरकार ने बंद कर दी है। सपा ही वह पार्टी है जो हमेशा निषाद समाज का सम्मान की। जिसका उदाहरण वीरांगना फूलन देवी हैं। जिनको सबसे उच्च सदन में पहुचाने का काम पार्टी ने किया। आज आपके घरों को उजाड़ने की तैयारी चल रही है। ऐसे में भाजपा के नकली चेहरों को पहचानना होगा। घोषणा की कि हमारी सरकार आने पर फिर से वे योजनाएं चालू की जाएंगी जिससे निषाद समाज का भला हो। बस आप 2022 में अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर अयोध्या एवं प्रदेश को खुशहाली एवं तरक्की के रास्ते पर ले चलने में सहयोग करेंगे। इस दौरान महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद सुहेल, महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरुण निषाद, राहुल यादव पिंटू , विजय निषाद, अमर निषाद, प्रतीक पांडे, मुन्ना निषाद, फिरोज अहमद , राकेश यादव सहित स्थानीय लोगो मे वीरू निषाद, विक्रम निषाद, राजेन्द्र निषाद, अजय निषाद , श्यामबाबू निषाद, अर्जुन निषाद , जलई निषाद, भगवान दीन निषाद आदि लोग उपस्थित रहे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad चौपाल पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन सपा में निषाद समाज
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …