निर्मला हॉस्पिटल ने दी जिले को आईसीयू वेंटिलेटर की सौगात

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

डाॅ. राजेन्द्र बनौधा एवं निर्मला मूलचन्द फाउडेशन के संयुक्त तत्वाधान हुआ शुभारम्भ

फैजाबाद। डाॅ. राजेन्द्र बनौधा एवं निर्मला मूलचन्द फाउडेशन के संयुक्त तत्वाधान से जिले को आई0सी0यू0 वेंटिलेटर की बहुप्रतिक्षित सुविधा का भव्य शुभारम्भ निर्मला हास्टिपटल साकेतपुरी कालोनी देवकाली बाईपास में पूरा हो गया। इस सेवा का शुभारम्भ जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ0 के0एस0 मिश्र के द्वारा निर्मला हास्पिटल में हुआ। उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 मिश्र ने बताया कि डाॅ0 राजेन्द्र बनौधा व रन्जू बनौधा एक चिकित्सक ही नहीं बल्कि समाज की चिकित्सा क्षेत्र में बढ़े जरूरतों को पूरा करने वाले शिल्पकार और जिम्मेदार नागरिक की भी भूमिका निभाते हैं। इनके अथक प्रयासों से ही जिले में हीमोडायलसिस की सुविधा आज के चार वर्ष पहले शुरु हो पायी थी और उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये इस चिकित्सक दाम्पत्य ने आज लखनऊ से गोरखपुर के बीच स्थित फैजाबाद जैसे शहर को आई0सी0यू0 व वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करायी है। श्री मिश्र ने बताया कि जिले में यह सुविधा शुरु होने से फैजाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के तमाम जिलों के मरीज कम खर्च में अपने जीवन की रक्षा कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान डाॅ0 राजेन्द्र बनौधा ने बताया कि निर्मला हास्पिटल का हमेशा प्रयास रहा है कि मरीजों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करा दिया जा सके। हास्पिटल के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वरूण प्रताप द्विवेदी ने बताया कि ऐसी सेवा शुरु करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परन्तु अस्पताल प्रबन्धन ने ठान लिया था कि आई0सी0यू0 की सुविधा का शुभारम्भ किया जायेगा और उसे पूरा भी किया। अभी अस्पताल प्रबन्धन ने छः बेड की सुविधा दी है बाद में जरूरतों को देखते हुये इसे और विस्तृत किया जायेगा। इस मौके पर जिले के तमाम सम्भ्रांत व्यक्तियों के अलावा मूलचन्द, डाॅ0 एस0बी0 सिंह, डाॅ0 ओमकार गंगवार, डाॅ0 ए0के0 राय वरिष्ठ फिजीशियन, डाॅ0 जसप्रीत, डाॅ0 विपिन कुमार, डाॅ0 शैलेन्द्र, डाॅ0 उमेश चैधरी, डाॅ0 जयन्त चैधरी, डाॅ0 सुनील कुमार, डाॅ0 कुमार विक्रम, डाॅ0 जर्नादन यादव , डाॅ0 के0पी0 गौड़, डाॅ0 संदीप सिंह, डाॅ0 गौरव वर्मा, मनोज जायसवाल, दिनेश मिश्रा, कपिल वर्मा, कुलदीप वर्मा, श्रवण गौतम, सहज चैधरी, अशोक द्विवेदी, मास्टर रामशंकर आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya