अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय आवासीय परिसर के बायो कमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राम लखन सिंह को झारखंड राज्य के नीलाम्बर पीताम्बर विश्विद्यालय पलामू का कुलपति बनाये जाने के बाद ,झारखंड में पदभर ग्रहण करने के बाद अयोध्या के प्रथम आगमन के अवसर पर अवध विश्विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कुलपति को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का फोटो स्मृति चिन्ह वा गुलाब का पुष्प भेंट कर से बधाई देते हुए स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश चौधरी ने कहा की प्रो. राम लखन सिंह के पास एक लम्बा प्रशासनिक व शैक्षिक अनुभव है। जिससे झारखंड पलामू विश्वविद्यालय नित प्रगति के स्वर्णिम पथ पर अग्रसारित रहेगा। इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। स्वागत करने वालों में अंकुर सिंह, मोहित सोनकर, चन्द्र प्रकाश आजाद ,दीपक चौरसिया शामिल थे।
नीलाम्बर पीताम्बर विवि के कुलपति प्रो. राम लखन सिंह का किया स्वागत
9