-राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में रामनगरी अयोध्या का बढ़ाया मान
अयोध्या। राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अयोध्या के निकेश यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ‘चैंपियन ऑफ़ चैंपियन’ ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी हासिल किया। देशभर के सैकड़ों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच निकेश ने अपनी फिटनेस, तैयारी और आत्मविश्वास से निर्णायकों का दिल जीत लिया।
निकेश ने बताया कि इस खिताब के लिए वह वर्षों से मेहनत कर रहे थे। यह जीत न सिर्फ उनकी, बल्कि अयोध्या और प्रदेश के युवाओं की प्रेरणा है।
प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘अयोध्या गौरव सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया है।
अब निकेश का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है। वे प्भ्थ्थ् (इंटरनेशनल हेल्थ, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस फेडरेशन) की प्रतियोगिता के लिए प्रो बॉडीबिल्डर श्रेणी में तैयारी कर रहे हैं। निकेश अब तक 12 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर कोच व समर्थकों ने खुशी जताई है।