-ऊर्जा व अनुभव का मिश्रण है नयी टीम : डा. आलोक मनदर्शन
अयोध्या। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की अयोध्या जिला इकाई की पुनर्गठित एन एच एम कार्यकारणी का अनुमोदन राज्य इकाई द्वारा कर दिया गया है।
राज्य इकाई अध्यक्ष मयंक ठाकुर व महामंत्री आदित्य भारती द्वारा जारी अनुमोदित कार्यसमिति में वंशमणि पान्डेय को जिला प्रभारी के साथ डा पृथ्वीपाल को संरक्षक व दिवाकर पांडेय को अध्यक्ष तथा अखिलेश प्रताप सिंह को महामंत्री बनाया गया है।डा शैलेश सिंह व मनीष तिवारी को उपाध्यक्ष तथा अनीशा यादव व रेशू शुक्ला को महिला विंग की कमान के अलावा मयंक भारद्वाज को संगठनात्मक संयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है।
मीडिया प्रभारी डा आलोक मनदर्शन ने यह जानकारी देते हुई आशा व्यक्त की है कि इस टीम में अनुभव व युवा ऊर्जा समाहित होने से बेहतर लोकतंत्रात्मक गुणवत्ता होगी जिससे संगठन में मजबूती व एकजुटता का संचार होगा।