-15 सूत्री मांगों के लिये 11 दिनो से संघर्षरत है संघ, 7 अगस्त को प्रस्तावित है मिशन निदेशक का घेराव
अयोध्या। नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी संघ ने 15 सूत्रीय मांगो को लेकर 11 दिन पूर्व शुरु हुए चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय जैन को सौपा। 26 जुलाई से आंदोलनरत एन एच एम कर्मियों द्वारा राज्य इकाई के आह्वान पर काला फीता बांधकर कार्य किया जाने के उपरान्त एक घंटा अधिक कार्य करने की सांकेतिक आंदोलन के बाद अब डिजिटल स्ट्राइक यानि ऑन लाइन पोर्टल के कार्य बंद कर आन्दोलन को गति दी जा रही है ।
इसी क्रम मे आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से दिया गया। आंदोलन के आखिरी चरण में 7 अगस्त को राज्य स्तर पर लखनऊ स्थित मिशन निदेशक कार्यालय पर धरना व घेराव प्रदर्शन की रूप रेखा पर मंथन हुआ।संघ की प्रमुख मांगो में ट्रांसफर पालिसी, वेतन विसंगति, नियमित सेवा में प्राथमिकता, आउट सोर्सिंग कर्मियों का संविदाकरण तथा कोविड काल में भर्ती कर्मियों का समायोजन आदि शामिल हैँ।
ज्ञापन व मंथन मे संघ की जिला अयोध्या इकाई के संरक्षक डा पृथ्वीपाल , अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय,उपाध्यक्ष डा शैलेश व मनीष, महामन्त्री अखिलेश सिंह के अलावा मनीषा यादव, मयंक भारद्वाज, आशुतोष,पीयूष श्रीवास्तव, श्याम बाबू, सुनील, निर्मला, नैना, रेशू व राम प्रकश पटेल व डा हम्माद आदि मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डा आलोक मनदर्शन ने दी।