जनपद में मिले 15 नए पॉजटिव‚ 06 फैजाबाद शहर के
अयोध्या। नोबेल कोरोनावायरस का संक्रमण धीरे-धीरे शहर के हर मोहल्ले को अपने आगोश में लेने को बेताब दिख रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमितों की तादात में 15 का इजाफा हुआ। इसमें से 6 अकेले अयोध्या नगर निगम के फैजाबाद शहर क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों के हैं। जनपद के लिए सुकून की बात यह है कि आज उपचार के बाद स्वस्थ होने पर 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि रविवार को जनपद गोकुल 853 सैंपल की रिपोर्ट हासिल हुई।इसमें से 838 नेगेटिव और 15 पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित पाए गए सबसे ज्यादा लोग अयोध्या नगर निगम के फैजाबाद शहर के हैं। फैजाबाद शहर के राठ हवेली, दिव्य भवन फतेहगंज, देव नगर कॉलोनी, मुकेरी टोला,परसिया खुर्द व हौसिला नगर में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला है। अमानीगंज ब्लाक के अमानीगंज व खंडासा में दो-दो,पूरा बाजार के कुर्की मड़ना और बैसिंह में एक-एक और तारुन के तकमीनगंज में एक तथा सोहावल के महावा में एक मरीज संक्रमित पाया गया है। आज जांच के लिए कुल 672 सैंपल लिए गए जबकि अभी जिले को 1313 सैंपल की रिपोर्ट मिलना शेष है। अब तक कुल संक्रमितों की तादाद 407 पहुंच गई है जबकि 302 के ठीक होने के बाद जिले में सक्रिय मरीज 153 बचे हैं। वहीं उपचार के दौरान स्वस्थ होने और दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद रविवार को कुल 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। आज तारुन विकासखंड के नारायणपुर,गुलजार दुबे का पुरवा व घुरीटीकर निवासी एक-एक, सोहावल के लखौरी व मुबारकगंज निवासी एक-एक, हैरिंग्टनगंज के अछोरा व प्रेमानंदपुर निवासी एक-एक, अमानीगंज के ढूंढी निवासी 3,बीकापुर के खजुरहट,नासिरपुर मूसी व शिवतर निवासी एक-एक, मसौधा के भदरसा बाजार निवासी एक तथा पूरा बाजार के यश पेपर मिल, मड़ना व पूरा बाजार निवासी एक-एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई।