अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के अवध विवि के निकट रामजी समोसा के निकट बाइक सवार समाचार पत्र विक्रेता सूरज मौर्य उर्फ झगरू पुत्र स्व. भगौती प्रसाद व उसकी चार वर्षीया पुत्री वैशाली मौर्य निवासी मलिकपुर घायल हो गये। पुत्री बैशाली को हल्की चोट आयी जबकि सूरज मौर्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल सूरज मौर्य का उपचार जिला चिकित्सालय में किया गया है।
दुर्घटना में समाचार पत्र विक्रेता घायल
14
previous post