नवनिर्वाचित विधायक रामचन्द्र यादव का हुआ भव्य स्वागत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मवई चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर विधायक ने टेका माथा

रूदौली। भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव का रूदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान पुष्पवर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने विधायक को लगातार तीसरी बार बड़ी जीत की बधाई दी।मवई चौराहा पर अलग-अलग कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

शुक्रवार को विधायक राम चन्द्र यादव ने सुबह माँ कामाख्या देवी मंदिर में पूजन अर्चन करने के बाद हजारों समर्थकों के काफिले के साथ गांव व छोटे चौराहों से गुजरते हुए जनता का अभिवादन किया।स्वागत के क्रम में बाबाबाज़ार,रतनपुर,शेरपुर,बघेढी,नेवरा व मवई चौराहा में भी भाजपा कार्यकताओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया।मवई चौराहा स्थित आर एन हॉस्पिटल पर डॉ कुलदीप यादव के नेतृत्व में विधायक का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक राम चन्द्र यादव ने व्यापारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गाँवो की जनता को जीत की धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं जनता के विश्वास की जीत है और वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे जो काम पिछली पंचवर्षीय योजनाओं में छूट गए थे, वह छूटे हुए काम फिर से कराए जाएंगे क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी जीत जनता की जीत है जनता ने उन पर तीसरी बार विश्वास किया है तो वह जनता के विश्वास को कायम रखेंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे।

स्वागत के दौरान मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी,मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,मुकेश वर्मा,सुरेश चंद्र मिश्रा,धर्मेंद्र वर्मा,समाजसेवी जगन्नाथ यादव,सुनील मिश्रा, बृजेश यादव ठेकेदार,अनिरुद्ध यादव,डॉ कुलदीप यादव,पप्पू प्रधान सरैठा,राजेश शर्मा,गिरधारी यादव,अज्जू कौशल,प्रेम कसौंधन, गुड्डू कसौंधन,पप्पू यादव पत्रकार,प्रवीण चौहान आदि लोगों ने स्वागत किया।

इसे भी पढ़े  रूट डायवर्जन के चलते आवागमन बाधित, श्रद्धालु परेशान

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya