-जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में कुल 10 ऑक्सीजन प्लांट हो चुके हैं संचालित
अयोध्या। जनपद में पी0एम0 केयर्स फंड तथा सांसद/विधायक व अन्य निधियों से नवनिर्मित 09 ऑक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रधानमंत्री केयर फंड द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के एम0सी0एच0 विंग हेतु 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में पीएम केयर्स फंड द्वारा नवनिर्मित तीन ( जिला चिकित्सालय (पुरुष), राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर अयोध्या तथा 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज) तथा सांसद/विधायक व अन्य निधियों द्वारा नवनिर्मित पांच अन्य कुल 09 ऑक्सीजन प्लांटों का जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण किया गया जबकि पूर्व में ही जिला महिला चिकित्सालय में नवनिर्मित एक ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया जा चुका है, इस तरह जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में अब तक कुल 10 ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो चुके हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना की किसी भी संभावित लहर व अन्यान्य रोगों में ऑक्सीजन की उपयोगिता के मामले में हम आत्मनिर्भर हो गए हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉ आर0 पी0 वर्मा, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरुष) डॉक्टर चंद्र भूषण नाथ त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे।