अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की संस्तुति से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता एजाज अहमद को जनपद अयोध्या का ज़िला उपाध्यक्ष एंव बीकापुर विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर बीकापुर विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में आज सोहावल में भव्य स्वागत किया गया! इससे पूर्व एजाज़ अहमद समाजवादी पार्टी में पार्टी के युवा संगठन मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं एजाज अहमद की मुस्लिम समाज के साथ-साथ सभी समाज के नौजवानों में अच्छी पकड़ है और जिले के अच्छे वक्ताओं में भी उनकी गिनती होती है! लाक डाउन के दौरान ज़रूरतमंदों को बड़े पैमाने पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनकी प्रशंसा भी कर चुके हैं! एजाज़ अहमद को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिले के नौजवानों में जहां उत्साह दिखाई पड़ा वही सोशल मीडिया पर पूरे दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा! जनपद की राजनीति में एजाज़ अहमद बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव एंव समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह के अत्यंत करीबी माने जाते हैं। स्वागत समारोह में बीकापुर विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ,समाजवादी पार्टी को वरिष्ठ नेता राम चेत यादव ,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद जमील ,दान बहादुर यादव ,असलम शेख, एशात खान ,नईम खान ,विजय दुबे ,शौकत अली ,मोहम्मद अरशद, रमजान अली ,गौरव रावत ,अमन वर्मा ,संदीप चौधरी, मनोज श्रीवास्तव, अभय रावत,मुशीर अहमद, अब्दुल कादिर, प्रकाश यादव, अरूण कुमार, जगजीवन पटेल, संदीप कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे!
नवनियुक्त सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद का हुआ स्वागत
91