अयोध्या। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव का राम नगरी अयोध्या में उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी तादाद में मौजूद साधु संतों ने भी श्री यादव को आशीर्वाद देते हुए समाजवादी पार्टी को और ऊंचाइयों तक ले जाने में हर सहयोग का आश्वासन दिया। स्वर्गद्वार वार्ड के पार्षद महेन्द्र शुक्ला के आवास राम जानकी शुक्ला मंदिर पर हुए इस आयोजन में बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और साधु-संतों ने शिरकत किया। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का वजूद उसके कार्यकर्ताओं से है, कार्यकर्ताओं ने विभिन्न अवसरों पर एकजुट होकर उत्तर प्रदेश को बेहतर सरकार देने का कई बार काम किया है और इस बार भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग होगा। श्री यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उसे भी हर कीमत पर निभाएंगे और समाजवादी पार्टी को जिले की पांचों सीटों पर विजय दिलाकर इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी बन जाती है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरी उतरे और इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने के लिए अभी से कमर कस लें। पार्षद महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अयोध्या जिले के लिए जिस व्यक्तित्व का चुनाव किया है ऐसे जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में इस बार का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी लड़ेगी और पांचों सीटों पर विजय पताका फहरायेगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज राम नगरी अयोध्या में सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर श्री यादव को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया। श्री यादव ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर श्री यादव का स्वागत किया और यह संकल्प लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट है। इस मौके पर छोटे लाल यादव, मस्तराम यादव, श्रीचंद यादव, शक्ति जायसवाल, राकेश यादव, डा0 विनोद मिश्रा, शोएब खान, म0 बाल योगी रामदास, वसी अहमद गुड्डू, जुनैद खान, अजय मिश्रा, मोहित यादव, जयप्रकाश यादव, अमन सागर, कविराज दास, मोहित द्विवेदी, अभिषेक सिंह, सुधीर सिंह, गणेश, विकास पाण्डेय, रामेश्वर तिवारी, लड्डू यादव, अंकुर सिंह, रितेश मणि, प्रबुद्ध सिंह, आशीष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष का रामनगरी में हुआ स्वागत
28
previous post