अयोध्या। भाजपा के नेताओं की भाषा अमर्यादित है कभी ठोक दिया जाएगा, जुबान खींच ली जाएगी जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं यह बातें समाजवादी युवजन सभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने सहादतगंज में सपा के नौजवान नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के उपरांत बलिया जाते समय कहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरी का फूल मालाओं से स्वागत युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव जय सिंह यादव की अगुवाई में बड़ी गर्मजोशी के साथ किया गया उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात अच्छे नहीं हैं नौजवान आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें उन्होंने कहा कि देश की आजादी और खुशहाली में समाजवादियों का हाथ रहा है छोटे लोहिया और जनेश्वर मिश्र ने संसद से लेकर सड़क तक हमेशा गरीबों की बात की उन्होंने कहा कि समाजवादी गरीब और किसान को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा काम करते रहे हैं भाजपा के लोग बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के सभी नेता अखिलेश सरकार की योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अब तो किसानों के साथ बेरोजगार नौजवान भी आत्महत्या कर रहे हैं जो कि बड़े दुख का विषय है सपा के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद बलिया जाते समय सपा के युवा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव जय सिंह यादव की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया स्वागत करने वालों में अनिल यादव बबलू, छात्रसंघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव, राजा मानसिंह, राहुल यादव, टोनी सिंह, आकाश यादव, शादमान खान ,दिनेश यादव, ईश्वर वर्मा, हार्दिक यादव, कक्कू सिंह ,लव कुश पासवान, दीपू सिंह, राजू यादव, शरद पासवान, अवधेश गोस्वामी ,धीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अंगद यादव आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
नवनियुक्त समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
26
previous post