मुदित कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
अयोध्या। कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लाव लश्कर के साथ कांग्रेस पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण किया कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कमला नेहरू भवन पहुंचने पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को कांग्रेस सेवा दल द्वारा ध्वजारोहण कराया गया तत्पश्चात महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक की अध्यक्षता व निवर्तमान अध्यक्ष रामदास वर्मा के संचालन में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने विश्वास जताया युवा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनपद कांग्रेस पार्टी पुनः अपनी मजबूत पहचान बनाएगी उन्होंने कहा पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव/उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान उनकी बड़ी सभा कराके अखिलेश यादव ने अपनी छाप छोड़ी थी उन्होंने कहा 2022 में कांग्रेस पुनः विधानसभाओं में मजबूती प्राप्त करें उसके लिए आने वाले पंचायत के चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा कर आगे का रास्ता बनाना होगा। डॉ.खत्री ने पूर्व अध्यक्ष रामदास वर्मा की मेहनत व कर्मठता की प्रशंसा करते हुए कहा श्री वर्मा ने अपनी मेहनत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल जीता और आगे भी उनका पूरा मार्गदर्शन अखिलेश यादव को मिलता रहेगा उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी,श्रीमती प्रियंका गांधी,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अखिलेश यादव जैसा युवा नेतृत्व देने पर बधाई देते हुए आभार जताया। भव्य स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जिस उम्मीद के साथ कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है उस पर सभी वरिष्ठ के मार्गदर्शन व साथियों के सहयोग से जनपद में कांग्रेस की नई पहचान बनाऊंगा श्री यादव ने कहा मैं संघर्षों से पीछे नहीं रहूंगा जहां कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा वह अपना खून बहाऊंगा एवं सभी को साथ लेकर पार्टी का परचम लाहरूँगा उन्होंने कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी,प्रदेशअध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व पूर्व सांसद निर्मल खत्री का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा अपने कार्यकाल में मिले उनके सहयोग को वह अपने जीवन में कभी भुला नहीं पाएंगे एवं कांग्रेस पार्टी के लिए सदैव की अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से अ.भा. कांग्रेस के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक माधव प्रसाद,प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी,पीसीसी सदस्य चेतनरायन सिंह,महेश वर्मा,शिवपूजन पाण्डेय,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,बृजेश सिंह चौहान,कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भाजपा, सपा व बसपा को कड़ा जवाब देते हुए आम जनता की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी एवं हर कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगा। कार्यक्रम का समापन करते हुए कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कांग्रेस नेतृत्व ने युवा चेहरे पर भरोसा जताते हुए अखिलेश यादव जैसे संघर्षशील व्यक्ति को उपरोक्त दायित्व सौंपा है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस दायित्व को भली-भांति निभाते अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष के संघर्षशील कार्यकाल की सराहना करते हुए कार्यक्रम में आए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से शैलेंद्र मणि पाण्डेय,छवि राज यादव,संजय तिवारी,शैलेश शुक्ल शैलू,वेद सिंह कमल,हरे कृष्ण गुप्ता,रामकरन कोरी,शरद शुक्ला,राज कुमार सिंह,अब्दुल हकीम,मंशाराम यादव,लल्ला यादव,भीम शुक्ला,राम सागर रावत,दिनेश यादव,चंद्रजीत यादव,शालिनी पाण्डेय,सविता यादव,नीलम कोरी,सुनील कृष्ण गौतम,मोहम्मद आरिफ,अंकित जैन,अजमल खलील,डॉ रविकांत,दिलीप गौड़,तारिकरूदौलवी,प्रभात यादव,मसरूर खान प्रधान,विजय पाण्डेय,मंसूर खान,भगवान बहादुर शुक्ला,राकेश यादव,आकाश यादव,रवींद्र कोरी,शाह मोहम्मद, वाजिद अली शाह,पंकज सिंह, शाहिद सिद्दीकी,चंद्रभान वर्मा,राम बक्श रावत,वीरेंद्र सैनी आदि लोग मौजूद रहे।