मिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा ने पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर कार्यालय के समस्त स्टाफ व शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा नवनियुक्त अधिकारी को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। बुधवार को हैरिंग्टनगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जब नवनियुक्त बीईओ शैलजा मिश्रा पहुंची तो कार्यालय कर्मियों एवं शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ व बुके भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद सहायक लेखाकार रवि सिंह द्वारा उपस्थिति पंजिका प्रस्तुत कर कार्यभार ग्रहण कराया गया।नई बीईओ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद सुश्री शैलजा मिश्रा ने शिक्षकों व अन्य कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा जबाबदेह रहने की सलाह देते हुए कहा कि सभी शिक्षक समय पर अपने स्कूल पहुंचे और मेहनत करके बच्चों को शिक्षा ग्रहण करायें। उनके अधिकारी के नाते हम हमेशा उनके अधिकारों के प्रति सचेत रहेंगे। उन्हें मेरी ओर से दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई में ढिलाई व कार्यालय आदेशों/ निर्देशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर जिले के जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव, बीरेन्द्र दूबे, राधेश्याम यादव, रंजीत यादव, शिव बहादुर पाठक, राम सजीवन, अजय यादव सहित कई शिक्षकों एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Milkipur खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा हैरिंग्टनगंज
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …