खण्डासा चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने नवजात शिशु को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में भर्ती करवाया
अयोध्या। जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र स्थित एक धान के खेत में गुरुवार को एक नवजात बालिका लावारिस पाई गई। मामले की खबर पर पुलिस ने नवजात को सीएससी खंडासा में भर्ती कराया है।
बताया गया कि एक किसान दिनेश कुमार खण्डासा बाजार स्थित सुरेश खाद भंडार के पीछे स्थित अपने धान के खेत में खाद डाल रहा था। दौरान उसे नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। माजरा जानने के लिए नजदीक गए तो दिनेश को एक झोले में एक नवजात बालिका मिली। ग्रामीणों के माध्यम से सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर खण्डासा चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने नवजात शिशु को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में भर्ती करवा दिया।
आशंका जताई जा रही है कि लोक लाज के भय से किसी ने नवजात बालिका को धान की खेत में फेंक दिया, अथवा पुत्री होने के चलते इसको लावारिस फेंक दिया गया। चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल उपचार के लिए नवजात बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में भर्ती कराया गया है। मामले की खबर बाल संरक्षण समिति को दी गई है। पुलिस नवजात के मां की खोजबीन में जुटी हुई है।