डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया
मिल्कीपुर। नए शिक्षण सत्र के आगमन पर डीएवी पब्लिक स्कूल कुमारगंज के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ हवन पूजन कर शिक्षण सत्र का स्वागत किया। अप्रैल माह के प्रथम दिन से शिक्षण सत्र 2021 – 22 का शुभारंभ हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक एवं उच्च कक्षाओं के छात्र एवं छात्राएं भी शामिल हुई। इससे पूर्व 31 मार्च 2021 को विद्यालय के छात्र छात्राओं में परीक्षा फल भी वितरित किए गए। विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। मौजूद शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव ने कहा कि विगत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के बीच बीता है। ऐसे में विद्यालय बंद होने का प्रभाव शिक्षा पर जरूर दिखा है किंतु विद्यालय के शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षा दी। जिनकी मेहनत का परिणाम रहा कि परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहना ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय के कीर्तिमान स्थापित करने जैसा है। उन्होंने नए सत्र के आरंभ पर आयोजित हवन पूजन को बताया कि वैदिक काल से ही हमारे किसी भी कार्यक्रम अथवा नए कार्य के शुभारंभ का हवन पूजन के साथ ही आरंभ होने का विधान है। हवन पूजन से वातावरण शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति का तन और मन दोनों शुद्ध होता है। उन्होंने मौजूद शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को बताया कि शिक्षा का मतलब केवल श्रेणी लाने से ही नहीं है बल्कि प्रत्येक छात्र छात्रा के सर्वांगीण विकास होने से है। उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं से कहा कि यदि किसी भी छात्र छात्रा को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वह बिल्कुल निडर भाव से उनके समक्ष पेश होकर अपनी समस्या बताएं उनका हर संभव निदान किया जाएगा। हवन पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव रहे। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं तथा अन्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।