नवागत एसएसपी ने ली क्लास, ठंडी में छूटे मातहतों के पसीने

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रामजन्मभूमि का निरीक्षण कर किया दर्शन-पूजन


अयोध्या। गाजियाबाद से स्थानांतरित होकर आये 2009 बैच के आइपीएस मुनिराज जी ने रविवार को एसएसपी का कार्यभार ग्रहण किया। रामजन्मभूमि निरीक्षण व दरशन पूजन के बाद रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में मीडिया से मुखातिब हुये। इसके बाद अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर क्लास ली। ढाई घंटे चली क्लास में मातहतों को ठंडी में पसीना आ गया। सभी को काम दिखने अथवा लाइन में रवानगी के लिये बोरिया बिस्तर तैयार रखने का आदेश दिया है।

नवागन्तुक एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि राम मंदिर को लेकर संवेदनशील अयोध्या में कानून व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी। हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जनसुनवाई व जन समस्या का निस्तारण होगा तथा  ट्रैफिक व्यवस्था लोगों के सुगमता पूर्व निकलने के लिए बनाई जाएगी। अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था पहले से बनी है,जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के इन्तजाम होंगें। सुरक्षा की मानिटरिंग व मॉक ड्रिल किया जायेगा। सुरक्षा में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के अलावा सीआरपीएफ, पीएससी व अन्य सुरक्षा एजेसियों तैनात हैं। अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई और फ्राड व चीटिंग रोकने के लिए सीओ स्तर पर एंटी फ्रॉड सेल का गठन होगा।

तत्पश्यात जनपद के अधीनस्थ अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठीकर शासन व मुख्यालय के निर्देशों का सही से पालन करने,थाने पर आने वाले फरियोदियों की अधिक से अधिक मदद कर थाने से न्याय दिलाने, अपराधियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के बारे में बताया गया। महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत अपराधियों पर कार्यवाही कर कोर्ट में प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देश दिया गया जिससे पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और अपराधियों में कानून का भय बना रहें। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर सहित सभी क्षेत्राधिकाधिरी गण व समस्त थाना प्रभारी/कार्यालय प्रभारी उपस्थित रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya