नवागत एसएसपी ने ग्रहण किया कार्यभार, ट्रस्ट अध्यक्ष से की मुलाकात
अयोध्या। जनपद के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि पहली प्राथमिकता तो भूमि पूजन कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराना है। पुलिसिंग एक सम्मिलित प्रयास है और शासन की प्राथमिकता को बेहतर समन्वय और संवाद के साथ पूरा कराया जाएगा। चित्रकूट परिक्षेत्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार को शासन ने अयोध्या जनपद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया है। तबादला होकर जनपद पहुंचे श्री कुमार ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद कार्यभार ग्रहण किया। सोमवार को राम नगरी पहुंच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। साथ ही राम नगरी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दूसरी पहर मीडिया से मुखातिब हुए। श्री कुमार ने कहा कि 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम तय है। भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है। पहली प्राथमिकता इस कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से पूरी सुरक्षा के साथ संपादित कराना है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्यवाही की जाएगी। भूमि पूजन के 3 दिन पूर्व ही ट्रैफिक प्लान को मुकम्मल कर लिया जाएगा। एसपीजी व सुरक्षा एजेंसियों से सामंजस्य बनाकर तय किया जाएगा कि किन रास्तों को खोलना है और किन रास्तों को बन्द रखना है।
मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था लागू हो और अयोध्या में किसी तरह की अव्यवस्था नही फैले। अयोध्या में पहले से ही सुरक्षा बल तैनात हैं इनकी माक ड्रिल कराई जाएगी। कोरोना महामारी को लेकर शासन के दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा और ट्रस्ट की ओर से जिन को बुलाया जाएगा उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा। भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए लोगों को समझाएंगे बुझायेंगे और जागरूक करेंगे।
नवागत एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर जो शासन की प्राथमिकता है। वही उनकी प्राथमिकता है। पुलिसिंग समन्वित प्रयास है और इसमें पुलिस बल टीम भावना के साथ प्राथमिकताओं को लागू करने में जुटेगा। जनता की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी और मीडिया समय समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद बना रहेगा। मूल रूप से बिहार प्रांत के निवासी और 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीकुमार इसके पूर्व सूबे की राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद, मुजफ्फरपुर, मेरठ, प्रयागराज, प्रतापगढ़ आदि जनपदों में बतौर आईपीएस अधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।