-सोशल मीडिया टीम को मजबूती देने में जुटी भाजपा
अयोध्या। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी अपनी सोशल मीडिया टीम को भी मजबूती देने में जुटी है. जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें विपक्ष के हमलों का जवाब देने और सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुचाने का मंत्र दिया गया. जिला मीडिया कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका लक्ष्य मिशन 2022 होना चाहिए. सरकार की योजनाएं आप के माध्यम से ही जन-जन तक सही तरीके से पहुंच सकती हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि हम लोग प्रभावी ढंग से अपनी बात को नहीं रख पाते हैं. लेकिन, ये कला बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यूपी के जिलों में 5 घंटे से 24 घंटे बिजली जाना क्या ये हमारी उपलब्धि नहीं है.जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में किए गए कार्यों के चलते भारतीय जनता पार्टी के सामने कहीं कोई संकट नहीं खड़ा है. लेकिन, हमें अपनी बात को रखने की आदत नहीं है. हमें लिखने की आदत भी डालनी पड़ेगी. जिलाध्यक्ष ने ये भी कहा कि इतना बड़ा संगठन होने के बाद, इतने फॉलोअर्स होने के बाद भी हम कभी-कभी खुद को बैकफुट पर महसूस कर लेते हैं, ऐसी स्थिति क्यों हो. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मीडिया की भूमिका सबसे बड़ी होने वाली है. हमें हमेशा अपने आपको अपडेट रखना है. आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना विशुद्ध रूप से केंद्र सरकार की योजना है लेकिन, कई बार विरोधी इसका श्रेय लेते हैं. पार्टी इसका लाभ ले सके इसके लिए लोगों को तैयार करना होगा. एक-एक लाभार्थी तक पहुंचकर बताना होना, एहसासा कराना होगा…किसने दिया है…मोदी जी ने दिया है. जिला संयोजक सोशल मीडिया प्रवेश मिश्रा कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजना लागू होने के बाद पिछली सरकार की अकर्मण्यता थी, उन्होंने इसे लागू तक नहीं होने दिया।
जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने कहा कि उपलब्धियों को बार-बार कहने की आदत डालनी होगी जिले स्तर पर सरकार के कार्यों को प्रभावी तरीके से बताने का काम किया जाएगा. कोई भी विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं होगा जिसमें इन साढ़े चार वर्षों में विकास के कार्य ना हुए हों. लेकिन, इन उपलब्धियों को हमें बार-बार कहने की आदत डालनी होगी. इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया सरयू आयुष वाजपेयी,क्षेत्रीय सह संयोजक हिमालय वर्मा ,जिला महामंत्री राघवेंद्र पाण्डेय ,उपाध्यक्ष राममोहन भारती,जिला संयोजक सोशल मीडिया प्रवेश मिश्र, सहसंयोजक कौशल मिश्रा, विधानसभा संयोजक रोहित पाण्डेय,मृत्युंजय,रितेश पाण्डेय,अमित पाण्डेय मण्डल संयोजक आईटी और सोशल मीडिया ,विपिन सिंह,अभय सिंह,विन्द कुमार,पवन कुमार,राकेश मिश्रा,आई बी सिंह,शिवनारायण ,उत्तम विश्वकर्मा, अमित शर्मा,शानू सोनी,शशिकांत सिंह समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।