रूदौली एसडीएम व नोडल अधिकारी ने की कार्यवाही
रूदौली। उप जिलाधिकारी रूदौली व नोडल अधिकारी ने सहयोगी टीम व पुलिस फोर्स को साथ में लेकर मवई चौराहे पर स्थित एक नर्सिंग होम पर छापा मारकर अस्पताल में अनियमितता व लापरवाही पाए जाने पर सीज कर दिया।बताया जाता है कि दिल्ली मरकज की तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे मौलाना के परिवार के एक सदस्य का इलाज अस्पताल में किया गया था। जिसकी जानकारी नर्सिंग होम के कर्मियों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को नही दी थी। इलाज का पर्चा अफसरों के संज्ञान में आने के बाद खलबली मच गई।
शनिवार को एसडीएम विंपिन सिंह नोडल अधिकारी डा.अजय मोहन ,नायब तहसील दार व मवई सीएचसी अधीक्षक डॉ रविकांत सहयोगी टीम व थाना मवई की पुलिस टीम के साथ शनिवार की दोपहर मवई चौराहे पर -पटरंगा मार्ग पर स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हुए डॉक्टरों के चिकित्सा संबंधी प्रमाणपत्रों की जांच की। छापामार कार्रवाई के दौरान हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर मौके पर नहीं मिले।सूत्रों की माने तो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे मखदूम पुर मदरसे के मौलाना मो शरीफ की पत्नी का इलाज हॉस्पिटल में किया गया था।दर्शन नगर के मेडिकल कालेज में कोरानटाइन किये गए मौलाना और उनके परिवार के सदस्यों ने ईलाज का पर्चा जब दिखाया तो वहां डाक्टरो ने देखने के बाद उक्त पर्चे को आला अफसरो के पास भेज दिया।अफसरों द्वारा अस्पताल के जांच के आदेश दिए गए।नोडल अधिकारी ने बताया कि नर्सिंग होम के डॉक्टर होम्योपैथी के है जबकि दवा के पर्चे पर एलोपैथ की दवाइयां लिखी थी।इसके अलावा हॉस्पिटल में अन्य कई प्रकार की अनियमितता भी पाई गई है। एसडीम रुदौली का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के क्लीनिक व हॉस्पिटल को फर्जी तरीके से नहीं चलने दिया जाएगा। वहीं मवई चौराहे पर स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को शनिवार को सीज कर दिया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को अफसरों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भेजवाया है।