अयोध्या। लखनऊ- गोरखपुर हाईवे पर स्थित कोटसराय में मुख्य मार्ग पर स्थित न्यू ब्रेकप्वाइंट फैमिली ढाबा का शुभारंभ फैमिली ढाबा के प्रोपराइटर सीब्लू जायसवाल की माता मंगला देवी के द्वारा हुआ। इस संबंध में न्यू ब्रेकप्वाइंट फैमिली ढाबा के संचालक सीब्लू जयसवाल व सीपी पांडे ने बताया कि इस फैमिली रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए कोल्ड ड्रिंक ब्रेकफास्ट पकोड़े सूप कटलेट मोमोज इटली नॉनवेज आइटम में चिकन चिल्ली मटन कोरमा बिरयानी के अलावा आइसक्रीम मिठाई के साथ ही अन्य स्वादिष मिष्ठान उपलब्ध रहेंगे और बर्थडे पार्टी किटी पार्टी के अलावा कॉन्फ्रेंस आदि के लिए विशेष व्यवस्था उपलब्ध है उद्घाटन अवसर पर सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप आदिल खान संजय वर्मा विजय वर्मा फार्मासिस्ट विजेंद्र मिश्रा अटल शुक्ला अवधेश मिश्रा दुर्गेश पांडे मन्नू यादव अनिल प्रधान बबलू जायसवाल संजय यादव के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
न्यू ब्रेकप्वाइंट फैमिली ढाबा का हुआ शुभारंभ
21
previous post