-विकास भवन परिसर में आयोजित धरने में 22 सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
अयोध्या। नव भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक ने अयोध्या जिले की तमाम समस्याओं को लेकर 22 सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। किसान संगठन के ज्ञापन में मुख्य रूप से ग्राम रघुपुर तहसील सोहावल में पंचायत भवन की भूमि पर प्रधान द्वारा अतिक्रमण,विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्राम बोडहरी तहसील बीकापुर में किसान अनंतराम साहू की असामयिक मृत्यु होने पर विद्युत विभाग के लापरवाही कारित करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता,मिल्कीपुर के ग्राम चिरौली व रायपट्टी में आवास आवंटन में धांधली ग्राम प्रधान कमसिन द्वारा पशु शेड का निर्माण न करवाना, ग्राम घुरेहटा तहसील मिल्कीपुर में शिकायतकर्ता किसान को लेखपाल द्वारा लाठी लेकर धमकाने के विरुद्ध एफआईआर,जनपद में उद्यान व कृषि विभाग द्वारा रबी,खरीफ फसल की गोष्ठीयो का आयोजन न होना,
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को छला जाना,आवास विहीन सीमा तिवारी का आवास दिलवाना,टोल प्लाजा पर धर्म कांटा होते हुए भी ओवरलोड ट्रकों का परिचालन, एनएच 27 पर जगह-जगह अंडर पास में भारी जलभराव,ग्राम कर्मडांडा में फर्जी कागज बनाकर गरीब का घर हड़पने व बिना सरकारी शुल्क व स्टांप अदा किए दूसरे की जमीन अपने नाम कराने वालों के विरुद्ध एफआईआर समेत 22 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या को सौंपा गया।
साथ ही चेतावनी दिया कि यदि समस्त बिंदुओं का निस्तारण एक सप्ताह में न हुआ तो संगठन पुनः धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।धरने में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पांडेय,जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा,चिंतामणि मिश्रा,मंगला श्रीवास्तव,गीता देवी,मंजू वर्मा,सत्य नारायण पांडेय, रामकेवल विश्वकर्मा,रामभवन यादव, संजीत यादव,राधा,सुनील तिवारी, सीमा तिवारी,रामेश्वर तिवारी,रामानंद दुबे,रामचंद्र मौर्या,सभाराज मौर्या समेत संगठन से जुड़े सैकड़ों किसानों के साथ साथ क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।