नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साप्ताहिक जन्मोत्सव को लेकर हुई बैठक
अयोध्या। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र के तत्वाधान में होने वाले नेताजी के साप्ताहिक जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। 23 जनवरी को चौक स्थित शहीद स्मारक से नगर निगम स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क तक निकलने वाले नेताजी सम्मान मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम जन्मभूमि के लिए बलिदान हुए शरद कोठारी एवं राम कुमार कोठारी की बहन पूर्णिमा कोठारी ने अपनी सहमति दे दी है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। जिसमें पूर्णिमा कोठारी समेत अन्य वक्ता नेता जी के व्यक्तित्व पर विचार रखेंगे। इससे पहले साप्ताहिक जन्मोत्सव की शुरूआत 17 जनवरी को रक्तदान से होगी। श्री अमल गुप्ता एवं संदीप मंध्यान के नेतृत्व में होने वाले रक्तदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा हिस्सा लेंगे। साप्ताहिक जन्मोत्सव को लेकर सिविल लाइंस स्थित राम भवन पर केन्द्र की बैठक हुई, जिसमें आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। केन्द्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि साप्ताहिक जन्मोत्सव के दूसरे दिन 18 जनवरी को मोदहा स्थित कुष्ठ आश्रम पर फल व अन्न वितरण होगा। श्री सिंह ने बताया कि साप्ताहिक जन्मोत्सव के माध्यम से नेताजी को न केवल याद किया जायेगा, बल्कि जरूरतमंदों का सेवा सत्कार भी किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से शामिल डॉ0 बी0एन0 अरोड़ा, डॉ0 अजय प्रताप सिंह, श्री अतुल कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश तिवारी, गुरूनानक एकेडमी के श्री प्रतिपाल सिंह पाली, डॉ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, श्री सुप्रीत कपूर, श्री देवेन्द्र मिश्रा दीपू, श्री विनोद कुमार सिंह, अमित सिंह, संदीप मंध्यान, अमित तिवारी, राम प्रकाश त्रिपाठी आदि लोग शामिल रहे।