-रक्तदान शिविर में 14 नौजवानों ने रक्तदान कर अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या। संकल्पसंस्थान व जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. आशीष पाण्डेय “दीपू“ के तत्वधान में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके नाम से अयोध्या मंडल में नेताजी मुलायम सिंह यादव नि.शुल्क रक्त सेवा का शुभारंभ हुआ। निःशुल्क रक्त सेवा का शुभारंभ नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के साथी और अयोध्या से दो बार विधायक रहे जय शंकर पाण्डेय ने किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने कहा कि नेताजी ने अपना पूरा जीवन गरीबों असहायो की सेवा में समर्पित कर दिया,नेता जी के नाम से शुरू हुई ये निशुल्क रक्त सेवा की मुहिम अयोध्या जनपद में रक्त के अभाव से जूझ रहे हर जरूरतमंद के लिए मील का पत्थर साबित होगी। नेताजी मुलायम सिंह यादव नि.शुल्क रक्त सेवा अभियान के संयोजक डॉ आशीष पाण्डेय “दीपू“ ने कहा कि नेता जी हम समाजवादी नौजवानों को सदैव जरूरतमंदों की मदद करने का पाठ पढ़ाया था, आज नेता जी भले ही शरीर त्याग चुके हो पर हर समाजवादी के दिलों में वो हमेशा मौजूद रहेंगे। उनकी दी हुई शिक्षा को हर समाजवादी नौजवान सदैव आत्मसात करता रहेगा।
डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव निशुल्क रक्त सेवा अयोध्या मण्डल में वृहद स्तर पर चलाई जाएगी और ये रक्त सेवा रक्त के अभाव से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे 365 दिन पूरी तरह नि.शुल्क होगी। रक्तदान शिविर में 14 नौजवानों ने रक्तदान किया जिसमें अभिषेक यादव, पुष्कर यादव,हर्ष तिवारी,सुभम पाण्डेय, विवेक चौरसिया,सुबोध सिन्हा,राम केवल यादव, रामु कनौजिया, हर्षित पाठक,रफाकत अली, सहित कई लोग ने प्रमुख रुप से रक्तदान किए।
रक्तदान शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष जय शंकर पाण्डेय,पूर्व प्रदेश सचिव छेदी सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश यादव, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष के के गुप्ता,पूर्व पीसीएस इसहाक खां, संकल्पसंस्थान के अयोध्या ईकाई जिलाध्यक्ष देश दीपक यादव, महानगर अध्यक्ष प्रतीक पाण्डेय शुभम, ई विशाल मिश्रा, प्रदेश सचिव विजय प्रताप सिंह,अचार्य हनुमान प्रसाद पाण्डेय,मो शाहिक,पवन यादव,रामु कनौजिया,जगदम्बा यादव,बद्री यादव, आनंद शुक्ला,राम पाल यादव,वंशी धर यादव, राम सूरत यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।