बीकापुर। ननिहाल आई किशोरी को पड़ोसियों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मरूई सहाई सिंह मजरे बनिया का पुरवा गांव का है घटना के संबंध में किशोरी के मामा ने बीकापुर कोतवाली में तहरीर देकर हमलावर आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज करा दिया है तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसकी भांजी कुमारी प्रीति जब खेत से घर वापस लौट रही थी तो रास्ते में पड़ोसी राजेंद्र यादव अपने परिजनों के साथ निकल कर उसकी भांजी को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब प्रीति ने प्रतिरोध किया तो उन लोगों ने उसे लात घुसा और डंडों से पीटना शुरू कर दिया चीख-पुकार सुनकर जब परिवार व अगल-बगल से लोग बचाव में दौड़े तो हमलावर जान से मार देने की धमकियां देते हुए चले गए घटना के बाद परिवार के लोग प्रीति को लेकर बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षा व उपचार होने के बाद तहरीर के आधार पर कोतवाली में आरोपी राजेंद्र यादव कंचन यादव प्रीति यादव अर्चना वा राजेंद्र की पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ धारा 147 323 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ननिहाल आयी किशोरी को पड़ोसियों ने किया लहूलुहान
11
previous post