-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
मिल्कीपुर कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज अंतर्गत ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिरौली झाम गांव निवासी राम नयन मिश्र गांव के दक्षिण पश्चिम तरफ नया घर का निर्माण कर रहे थे। इसी बीच रामनयन मिश्र का 25 वर्षीय पुत्र सोनू रविवार की सुबह करीब 7ः00 बजे घर में निर्माण के लिए पटरी बल्ली लोहे की पाइप सहित अन्य सामान ला रहा था। रास्ते में ग्यारह हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार ढीला होकर लटका था। जिसमें सोनू द्वारा लाए जा रहे लोहे की पाइप हाईटेंशन तार से टच कर गई।
विद्युत करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना मिलते ही परिजन सोनू को आनन-फानन में कुमारगंज कस्बा स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक ले गए हालत गंभीर होने पर सोनू के परिजनों को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई ,परिजनों के अनुसार जिला अस्पताल ले जाते समय ही सोनू की रास्ते में मौत हो गई। सोनू की लाश गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।घटना की सूचना ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज व थाना कुमारगंज पुलिस को दूरभाष पर सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल रामसूरत चौहान गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली ।
वहीं दूसरी ओर सूचना मिलते ही विद्युत उप केंद्र कुमारगंज के जेई आन्नद प्रकाश ने पीड़ित के घर पहुंच कर पाच हजार रुपए नगद अहेतुक सहायता के लिए पीड़ित को तत्काल रुप से मुहैया कराया। घटना को लेकर बिरौली झाम गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा। ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन तार लटकने की सूचना कई बार विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज के जेई व एसडीओ को बताया जा चुका है ।इसके बाद भी कोई भी अधिकारी सूचना को संज्ञान नहीं लिया जिसके चलते रविवार की सुबह 25 वर्षीय युवक सोनू विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और मृत्यु हो गई। थाना थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विद्युत विभाग की लापरवाही दो जीवन पर पड़ी भारी
-बीते 5 जून को कुमारगंज थाना क्षेत्र के जोरियम गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर श्याम प्रकाश की भी 33000 हजार एचटी लाइन की चपेट में आने से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। जिसने अपना एक हाथ और एक पैर खो दिया। बिजली विभाग की लापरवाही से आज फिर एक हंसता खेलता परिवार बिखर गया। लेकिन विद्युत विभाग अभी भी कुंभकरणी नींद में सो रहा है। आखिर कितने मौतों के बाद जागेगा विद्युत विभाग। यदि तार ढीला ना होता तो बच सकती थी सोनू की जान।