मिल्कीपुर अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के बारुन चौकी क्षेत्र अंतर्गत रजऊपुर गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला इनायत नगर पुलिस के ठंडे बस्तेे में चला गया है। बतातेे चलें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित बारून चौकी से चंद कदम दूर रजऊपुर गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला विमला देवी पत्नी स्वर्गीय रामचंदर का शव बीते 19 नवंबर को उसके घर में ही खून से लथपथ दशा में बिस्तर पर पाया गया था। वृद्ध महिला विमला देवी के सिर में कई जगह गंभीर चोटे थीं, जिसके चलते सिर से निकला खून फर्श पर भी बिखरा पडा था। परिजनों ने घटना की सूचना बारुन चौकी के पुलिसकर्मियों को दी थी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बारुन अमित कुमार ने समूचे घटनाक्रम की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दी थी।
घटनास्थल पहुंचे एसएसपी ने मातहतों को घटना के जल्द खुलासे का दिया था निर्देश।
- महिला के सिर में मिली थी कई जगह गंभीर चोटें।
सूचना मिलते ही संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के साथ फरियादियों की शिकायत सुन रहे एसएसपी शैलेश कुमार पांडे इनायत नगर थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने घटनास्थल की गहन छानबीन करते हुए मातहतों को घटना के जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने एसओजी व फॉरेंसिक टीमों को लगा दिया था। पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था और छानबीन में जुट गई थी। घटना के 3 महीने बीतने को है किंतु इनायत नगर पुलिस द्वारा अब तक प्रकरण में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जा सकती है। घटना के दिन तो इनायत नगर पुलिस ने तेजी दिखाई थी किंतु पुलिस की रफ्तार धीरे-धीरे सुस्त पड़ गई और बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला पुलिस के ठंडे बस्ते में चला गया। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने वही रटा रटाया जवाब देते हुए कहा कि गहन छानबीन जारी है मामले में कुछ संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं इसके अलावा और कई संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ भी जारी है।