-अयोध्या-जगदीशपुर फोरलेन निर्माण में कार्यदायी संस्था कर रही लापरवाही
मिल्कीपुर। अयोध्या-जगदीशपुर फोरलेन सड़क का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था की लापरवाही से आमजन व व्यापारी त्रस्त है। फोरलेन के किनारे नाले का निर्माण किया जा रहा है। खोदाई कर पाइप डालने के बाद कर्मी मिट्टी की पटाई नही कर रहें हैं जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।व्यापारियों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है।
बीते एक वर्ष से फोर लेन का निर्माण किया जा रहा है कार्यदायी संस्था पी एन सी के कर्मचारी अधिग्रहित की गई भूमि, मकानों,दूकानों के सामने नाले की खुदाई के दौरान निकलने वाली मिट्टी उठा ले गये। दो माह से मिल्कीपुर, इनायतनगर, कुचेरा बाज़ार में पानी की पाइप डाली जा रही है। पानी की पाइप डालने के बाद भी कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा मिट्टी न डाले जाने से लोगों को घर से निकलने में काफी परेशान हो रही है। इनायतनगर बाज़ार निवासी व्यापारी व भाजपा नेता जिलाअध्यक्ष व्यापार मंडल व्यापार अधिकार मंच अयोध्या, जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ अयोध्या अरुण गुप्ता ने बताया कि बाजार में सभी व्यापारियों का धंधा चौपट हो जा रहा है सुबह से शाम तक कोई ग्राहक नही आ रहा है जिसे व्यापारी काफी परेशान हैं।
वही विकास मोदनवाल,घनश्याम कौशल,अखिलेश मोदनवाल,राम जियावन पांडेय,मो०हाशिम, किशन गुप्ता, इंद्रेश मोदनवाल, डब्लू गुप्ता,मो. रजा खान, मो. अहमद,अमरनाथ ओझा,पीर मोहम्मद, प्रिंस गुप्ता सहित कई व्यापारियों ने बताया कि पाइप पड़ने से सड़क पार करने में दिक्कत होती है जिससे ग्राहक दुकान तक नही पहुंच पाता जिससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है।