नीट यूजी 2025 : अयोध्या की अद्रिका श्रीहर्ष ने हासिल की ऑल इंडिया 188 रैंक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-आकाश एजुकेशनल संस्था के 8 अन्य छात्र भी बने टॉप अचीवर्स

अयोध्या। देशभर में परीक्षा तैयारी सेवाओं की अग्रणी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड  ने  शनिवार को गर्व के साथ घोषणा की है कि उसकी अयोध्या शाखा के 9 छात्रों नेनीट यूजी 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप स्कोरर्स की सूची में अपनी जगह बनाई है। यह शानदार उपलब्धि छात्रों की लगन, अनुशासन और, एईएसएल की वर्ल्ड-क्लास कोचिंग व पर्सनल गाइडेंस का परिणाम है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  ने आज इस परीक्षा के परिणाम जारी किए।

अद्रिका श्रीहर्ष, अयोध्या ब्रांच की होनहार छात्रा, ने ऑल इंडिया रैंक 188 हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। उनके साथ अन्य सफल छात्रों की रैंकिंग  में प्रखर सिंह (एआईआर 3444), श्रेय श्री श्रीवास्तव श्रीवास्तव (एआईआर 4900), प्रांजल वर्मा (एआईआर 5654), सारा खातून (एआईआर8212), स्कंद प्रताप मिश्रा (एआईआर 26073), रिचा यादव (एआईआर 29862),अनुराग अस्थाना (एआईआर 31953), मो. अब्दुल अज़लख (एआईआर 33425) शामिल है।

ये सभी छात्र आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड के क्लासरूम प्रोग्राम का हिस्सा रहे हैं, जिसे खासतौर पर नीट जैसे चुनौतीपूर्ण एग्जाम की तैयारी के लिए डिज़ाइन किया गया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय एईएसएल  द्वारा दी गई मजबूत अकादमिक नींव, कॉन्सेप्ट क्लैरिटी और निरंतर व अनुशासित पढ़ाई को दिया।

छात्रों ने साझा किया कि हम आकाश के मार्गदर्शन और लगातार सपोर्ट के लिए बेहद आभारी हैं। उनकी स्ट्रक्चर्ड स्टडी मैटेरियल, एक्सपर्ट टीचिंग और पर्सनल मेंटरशिप ने हमें जटिल विषयों को भी आसानी से समझने में मदद की। बिना एईएसएल के यह सफलता मुमकिन नहीं थी। रीजनल डायरेक्टर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड, डी.के. मिश्रा ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि नीट यूजी 2025 में हमारे छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन वास्तव में गर्व की बात है।

इसे भी पढ़े  शिक्षा की गुणवत्ता व अनुशासन से नहीं किया जाएगा समझौता : रोली सिंह

इतने प्रतिस्पर्धी माहौल में टॉप रैंक हासिल करना आसान नहीं होता। यह न सिर्फ़ उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है, बल्कि पैरेंट्स के सहयोग और हमारी टीचिंग टीम की प्रतिबद्धता को भी प्रमाणित करता है। हम सभी सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  हर साल आयोजित करती है।

यह परीक्षा भारत में मेडिकल (एमबीबीएस), डेंटल (बीडीएस) और आयुष (बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस आदि) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए क्वालिफाइंग टेस्ट है। इसके माध्यम से विदेशों में प्राइमरी मेडिकल क्वालिफिकेशन प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पात्रता मिलती है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya