गायत्री पब्लिक स्कूल के बच्चों को खिलायी गयी एल्बेंडाजोल टेबलेट
अयोध्या। आधुनिकता की विलासितापूर्ण जीवन शैली से सचेत होने की जरूरत है। दुनिया में स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है और शरीर अगर स्वस्थ है तो दिमाग भी पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर से ही तेज दिमाग और अच्छे व्यवहार की परिकल्पना संभव है। अच्छे संस्कार और व्यवहार से शिक्षा की असली वास्तविकता सार्थक होती है। उक्त उद्गार हैरिंग्टनगंज विकासखंड अंतर्गत एकमात्र पूर्ण अंग्रेजी माध्यम गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज के प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने सरकार द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विद्यालय में उपस्थित बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने के दौरान व्यक्त किया। उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने मच्छरों और संक्रामक रोगों से बचने के उपाय के साथ-साथ इनके लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा हमें अपने परिवेश को दूषित होने से बचाना है। दुनिया भर में प्रदूषण जनित बीमारियों की चपेट में आकर लगभग 21 लाख लोग असामयिक मौत के शिकार हो रहे हैं जो चिंतनीय है। इसलिए हमें शरीर के सभी अंगों की सफाई पर बराबर ध्यान देने की जरूरत है।
आदिलपुर की आशा बहू सरिता शुक्ला ने संक्रामक रोगों के लक्षण देखते ही नजदीकी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक से परामर्श की सलाह दी द्य इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित शत प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाई गई । उक्त कार्यक्रम में गायत्री देवी ,निरूपा शुक्ला, प्रभा शंकर शुक्ला ,रामसूरत तिवारी, अंजू शुक्ला, आशीष, मांडवी कवि जतिन फैजाबादी, शिखा श्रीवास्तव आज की उपस्थिति प्रमुख रही।