-गोसाईगंज से भाजपा-अपना दल प्रत्याशी आरती तिवारी के लिए की जनसभा
अयोध्या। शोषित, वंचितों को मुख्यधारा में लाने का कार्य एनडीए सरकार ने किया है। सरदार पटेल का सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत, संचित वंचित का सपना साकार करने के लिए डॉ सोनेलाल ने जो मुहिम चलाई थी, हम लोग इसको साकार करने की दिशा में कार्य करें। यह बातें गोसाईगंज विधानसभा के तारुन स्थित परशुराम वर्मा स्मारक महिला विद्यालय के सामने भाजपा-अपना दल की संयुक्त प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही।
रविवार को आरती तिवारी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि करनाईपुर के बाग में आई थी, विधायक इंद्र प्रताप तिवारी कुंवारे थे, हमने आप लोगों के समक्ष की अपील की, इनको विधायक बनाइए। आपने मेरी बातों की कद्र किया। उन्होंने कहा कि अगर आरती तिवारी का परिवार संकट में न होता तो यह घर की दहलीज न पार करतीं, इसलिए अब इन्हें आर्शीवाद देकर विधायक बनाएं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने सामाजिक न्याय का पताका फहराई, जिससे हमें एक नई ऊर्जा मिल रही है। उत्तर प्रदेश में एनडीए सरकार बनने जा रही है। समाजवादी गठबंधन का सूपड़ा साफ करना है। एनडीए ने विकास यात्रा को बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री ने गरीब, वंचितों के जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया। कोरोना काल में जब पूरा विश्व परेशान चल रहा था तो भारत सरकार ने विदेशों को भी वैक्सीन देने का कार्य किया। 2017 के पहले बिजली के लिए आमजन बेहाल रहता था। अब 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है। एक्सप्रेसवे बना, सड़कों का जाल बनाकर विकास करने का कार्य किया जा रहा है। 60 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए।
सरकार ने हर घर रोजगार का सपना साकार किया। भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी ने कहा कि हर गरीब की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। गोसाईगंज में षड़यंत्र व गुमराह करने की राजनीति का जवाब जनता देने जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, अपना दल अध्यक्ष कृष्णदेव पटेल, गौतम पटेल, जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, उमेश प्रताप सिंह, गंगाराम वर्मा, राम नेवल वर्मा, प्रहलाद वर्मा आदि मौजूद रहे।