-सम्मेलन की तैयारी को लेकर रिसेप्शन कमेटी की हुई बैठक
अयोध्या। नार्थ सेन्ट्रल जोन इन्श्योरेंस इम्पलाइज फेडरेशन (एनसीजेडआईईएफ) का 30वां प्रांतीय सम्मेलन 14 से 16 सितंबर तक होने वाले सम्मेलन की रिसेप्शन कमेटी की बैठक कमेटी के चेयरमैन डाक्टर अनिल कुमार सिंह अध्यक्षता में आज हुई।जिसका संचालन ज़ोन के महामंत्री राजीव निगम ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जोनल अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि आगामी 14 सितंबर से 30वां सम्मेलन “आइये हम एक हो,और अच्छे समाज व सुनहरे भविष्य के लिए आगे बढ़े“नारे के साथ शुरू हो रहा है जो 14 सितंबर से शुरू होकर 16 सितंबर तक चलेगा उसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।सभी जिम्मेदार साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और सभी को काम की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।
सम्मलेन में मुख्यातिथि और मुख्यवक्ता राष्ट्रीय लीडर शिप शामिल होगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अनुसांगिक संगठन व ट्रेड यूनियन के साथी भी लग गए है। बीएसएनएल, इनकमटैक्स, सेलटैक्स, यूपीएमएसआरऐ, बिजली कर्मचारी, रेलवे यूनियन, ,शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट सहित कई संघटन के साथी लगे है।
बैठक में बीएसएनएल से कॉम तिलकराज तिवारी,इनकमटैक्स यूनियन से राजकुमार मिश्रा,बैंक यूनियन से केके रस्तोगी, बलदेव, बीमाकर्मचारी संघ के अध्यक्ष कॉम आरडी आनंद, सचिव कॉम रविशंकर चतुर्वेदी,कॉम सीएम ,कॉम केके पांडेय,कॉम अरुण तिवारी,कॉम राकेश कनौजिया, शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट व सम्मेलन के मीडिया प्रभारी सत्यभान सिंह जनवादी आदि साथी मौजूद रहे।