The news is by your side.

कृषि विश्वविद्यालय में एनसीसी का शुभारंभ

80 छात्र-छात्राओं ने एनसीसी में कराया नामांकन

मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में नेशनल कैडेट कोर के पाठ्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह एवं एनसीसी के यूपी- 65 बटालियन के कमांडिंग अधिकारी ने संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय परिसर में एनसीसी के कार्यालय का उद्घाटन किया तथा झंडारोहण भी किया। इस अवसर पर विवि में 80 छात्र-छात्राएं एनसीसी में अपना नामांकन कराया। यह छात्र-छत्राएं क एनसीसी  के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे।

Advertisements

इस अवसर पर बोलते हुए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय में एनसीसी यूनिट खुलने से जहां एक तरफ विश्वविद्यालय की रैंकिंग में इजाफा होगा तो वहीं दूसरी तरफ इसका लाभ पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा।। डा. बिजेंद्र ने कहा कि एनसीसी में हिस्सा लेने वाले छात्रों को पैराग्लाइडिंग, डिसास्टर मैनेजमेंट व फर्स्ट एड जैसी कई चीजें सिखाई जाएंगी जिससे की कैडेट्स को आपातकालीन परिस्थितियों में काम आएंगी। हर क्षेत्रों में काम करने के लिए एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन व आत्मनिर्भरता के महत्व के साथ-साथ कैंप के लिए अलग-अलग स्थानों पर छात्रों को घूमने का भी अवसर मिलेगा। कृषि विश्वविद्यालय में एनसीसी का प्रभार डॉ नवीन को दिया गया है। डॉ नवीन ने बताया कि विश्वविद्यालय में एनसीसी के शुरू होने से छात्रों में खुशी व्याप्त है।

राष्ट्रीय कैडेट कोर अनुशासित और देश भक्त नागरिकों में देश के युवाओं को संवारने में लगे हुए सेना, नौसेना और वायु सेना, जिसमें एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है। कैडेटों को छोटे हथियारों और परेड में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। इस अवसर पर बटालियन के अधिकारी, कृषि विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कर्मचारी,   शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements

Comments are closed.