-क्षेत्रवासियों में शोक की लहर
रुदौली। मवई क्षेत्र के बाबा बाजार स्थित आवासीय रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज व एनसीसी कॉलेज के संस्थापक शिवराम सिंह यादव का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। वे इन दिनों अस्वस्थ थे,उनका इलाज बाराबंकी स्थित एक अस्पताल में चल रहा था जहाँ उन्होंने आज अंतिम सांस ली। निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उन्होंने एन सी सी व कई विद्यालयों की स्थापना कर क्षेत्र को अनेकों सौगात दी । बाबा बाजार जैसे अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में एन सी सी व आवासीय इंटर कॉलेज की स्थापना की। उक्त विद्यालय में कई जनपदों के छात्र,छात्राएं शिक्षा ग्रहण की । इस प्रकार आकस्मिक निधन से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।