सपना फाउंडेशन ने किया आपदा प्रबंधन ‘समर्थ’ का शुभारंभ
अयोध्या । सामाजिक संस्था सपना फाउंडेशन ने प्रोजेक्ट ‘समर्थ’ के माध्यम से आपदा राहत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ आज एनसीसी शिविर से किया। फैजाबाद कैंट क्षेत्र में विगत 26 मई से संचालित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत डोगरा रेजीमेंट के सभागार में सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) संस्था के आपदा राहत जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 456 एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। जिसके अंतर्गत मास्टर ट्रेनर अनूप मल्होत्रा ने भारत में आपदा प्रबंधन विषय पर अपना व्याख्यान दिया। वही मास्टर ट्रेनर गौरव सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा मास्टर ट्रेनर बृजेन्द्र कुमार दुबे ने स्ट्रेचर निर्माण तथा मास्टर ट्रेनर महेंद्र सिंह और विशाल पांडे ने दूसरी मंजिल में फंसे व्यक्ति को रस्सी से उतारने प्रदर्शन किया।
शिविर में महाराजा इंटर कॉलेज,एस एस वी इंटर कॉलेज, वी.एन. इंटर कॉलेज अकबरपुर, राम वल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज ड्योढ़ी, राम सेवक यादव इंटर कॉलेज बाबा बाजार और आर्मी स्कूल के बालक एवं बालिका एनसीसी कैडेट्स ने आपदा प्रबंधन कार्यक्रम में काफी रूचि दिखाई।
आपदा प्रबंधन कार्यक्रम का सफल संचालन करने पर कैंप कमांडेंट कर्नल आरपी राम तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव खजूरिया, एडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रसेन पाठक, सूबेदार मेजर महावीर, लेफ्टिनेंट शैलेंद्र वर्मा, राजेश कुमार भारती, कैप्टन के पी सिंह, कैप्टन बाबूराम तिवारी लेफ्टिनेंट संगीता यादव एवं संतोष श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त की।