-कुलपति ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में 10/65 कपंनी एनसीसी के कैडेटस द्वारा 1857 की क्रांति को जन तक पहुॅचाने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली का आरंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रैली आवासीय परिसर के विवेकानंद प्रेक्षागृह से शुरू होकर नाका बाईपास तक चलाई गई। जिसमें लगभग 35 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। कुलपति ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति की वीर गाथा जनज न तक पहुॅचनी चाहिए जिससे भारतीय अपने पूर्वजों पर गर्व हो। कंपनी कमांडर कैप्टन प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने क्रांति में शामिल महान विभूतियों को याद किया और उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. नीलम पाठक, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. शैलेन वर्मा, सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश कुमार पांडेय, सीनियर अंडर ऑफिसर प्रसिद्ध यादव, सुनैना यादव सहित अन्य कैडेट्स मौजूद रहे ।