-32 यूनिट रक्त का संग्रह, कुलपति ने किया छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन
कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र एवं फल देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान 32 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
कुलपति ने कहा कि अपने जीवन में सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करके हम दूसरों की जान बचाने के साथ-साथ कई बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। रक्तदान से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। शिविर में शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ-साथ एनसीसी कैडेटों व एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 47 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 32 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में राजर्षि दशरथ स्वायत्त राजकीय चिकित्सालय की ओर से डॉ रणविजय सिंह व पूरी टीम ने सहयोग दिया।शिविर कृषि विवि परिसर स्थित चिकित्सालय की प्रभारी अधिकारी डा. नमिता जोशी एवं कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह के संयोजन में हुआ। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कर्मचारी, शिक्षक, परिसर चिकित्सालय के कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस के छात्र-छात्राए मौके पर मौजूद रहे।