अयोध्या। ऐमिआलापुर रसूलाबाद में स्थित टी आर पब्लिक स्कूल में नवरात्रि पर्व के अवकाश घोषित होने से पूर्व विद्यालय परिसर को पूरे भक्तिमय वातावरण में बदलते हुए पर्व को सम्पूर्ण भाव के साथ उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम आयोजक सन्तोष श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन करने के उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति के एकता,श्रेष्ठता से परिचय कराना है।कार्यक्रम संचालक सिमरन नेकार्यक्रम की रूपरेखा काव्यरुप में प्रस्तुत किया।प्रबन्धक अजय दुबे माँ प्रतिरूप पर माल्यार्पण करते हुए द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया।प्रधानाचार्य डी एम त्रिपाठी माँ की आरती उतारी और कंजक पूजन विधान का परम्परा के अनुपालन में छोटी छोटी कन्याओं का पूजन करते हुए बालिकाओं को देवी स्वरूप बताया और इनके संरक्षण, विकास को परम् आवश्यक भी बताते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम में बच्चों ने श्री राम दरबार की मनमोहक झांकी सजाई जिसमे माँ शेरावाली का अवतरण एवम श्रीराम को आशीर्वाद देने का दृश्य लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा।विद्यालय प्रबन्धक ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के आयोजन में डीपी सिंह ,प्रतिभा, सन्ध्या, रूबी,गज़ाला, समीक्षा, अंजली आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंतमें प्रधानाचार्य डी एम त्रिपाठी, एकेडमिक इंचार्ज डी पी सिंह एवम अन्य अध्यापकों के द्वारा माँ की आरती व प्रसाद वितरण करते हुए विद्यालय में अवकाश की घोषणा की गई।
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …