मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विकासखंड के अंजरौली गांव निवासी व्यवसाई कमलेश कुमार अग्रहरि के बेटे नवनीत अग्रहरि ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनके भारतीय सेना के उच्च पद पर आसीन होने से समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बीती 11 जून को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद नवनीत भारतीय सेना का अंग बन गये। पासिंग आउट परेड सेरेमनी में उनके माता-पिता ने उनका बैज खोला। नवनीत अग्रहरि बचपन से ही मेधावी रहा है
नवनीत ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ से प्राप्त की इसके बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा पास की और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 4 वर्षों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के बाद वह भारतीय सेना में अधिकारी बन गये । पासिंग आउट सेरेमनी में उनके माता-पिता ने उनका बैज खोला। नवनीत के पिता कमलेश कुमार अग्रहरी व्यवसाई हैं एवं उनकी माता विजयलक्ष्मी गृहणी है। नवनीत ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व पेशे से शिक्षक चाचा ओंकार अग्रहरि को दिया है उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते है।
उन्होंने बताया कि परेड के बाद 20 दिन का अवकाश मिला है कुछ दिनों के लिए उनकी तैनाती झारखंड में की जाएगी इसके बाद उन्हें लेह लद्दाख मे नियुक्त किया जाएगा। क्षेत्र व गांव में चारों तरफ खुशी का माहौल है लोगों ने उनके घर पहुंच कर बधाई दी।