मां कामाख्या भवानी के दरबार मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रूदौली । आदि शक्ति माँ भगवती के प्रति आस्था रखने वाले भक्तों का इंतजार खत्म हुआ । शारदीय नवरात्रि शुरू। भोर से ही श्रद्धालुओं की चहल-पहल, मां शेरावाली के मन्दिरो व पूजा पंडालो पर माता के गूंजते गीत, कहीं प्रभात फेरी तो कहीं आरती। यह दृश्य था शारदीय नवरात्र की प्रथम तिथि पर मां दुर्गा की प्रतिमा पंडालों का। दिन भर की तैयारियों का असर शाम को देखने को मिला। वैदिक मंत्रोच्चार और जयकारे के साथ पंडालों में मां की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई और आंखों पर लगे पट खोल दिए गए। इसके साथ ही नवरात्र महोत्सव का आगाज हो गया।आदि गंगा के तट पर घने जंगलों में मवई ब्लॉक के सुनबा गांव पिंडी के रूप में विराजमान मां कामाख्या भवानी के दरबार मे सुबह चार बजे से ही घंटा घड़ियालों की ध्वनि के बीच आरती शुरू हुई।आरती में रुदौली के समाजसेवी विनोद सिंह सहित जनपद ही नही कई जनपदों के हजारों की संख्या में लोग सामिल हुए। तत्पश्चात समाजसेवी द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये भंडारे की शुरुवात की गई ।ये भंडारा आगामी नौ दिन तक बड़े ही श्रद्धा के साथ चलेगा। भंडारे में मुख्य रूप से शेर बहादुर सिंह अध्यक्ष मेला कमेटी धमेंद्र प्रताप सिंह मिंटू नान्ह महाराज देवेंद्र सिंह प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य जग प्रसाद रावत राम प्रकाश यादव संजय पांडेय अर्पित मिश्रा समरपाल सिंह यादव अनुराग सिंह सत्य पाल सिंह महेश रावत बलराम सिंह राम मगन बी डी सी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।