अयोध्या। राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से बुधवार को सदर तहसील स्थित हेमू कालाणी पार्क में आरक्षण व एससीएसटी एक्ट की समाप्ति की मांग को लेकर प्रारम्भ हुआ अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी रहा। अब तक प्रशासन की ओर से धरने को समाप्त कराने के लिए कोई कदम नही उठाया गया है। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
संगठन की ओर से कहा गया है कि यदि प्रशासन हमारी मांगों ने गंभीरता से नही लेती है तो हमें अपने आन्दोलन को विस्तार देना होगा। आंदोलन की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र ने की। । धरने में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामानंदन त्रिपाठी , सैनिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा गुलशन तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आशीष पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव युवा मोर्चा अभय मिश्रा,अयोध्या मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय, जिला अध्यक्ष विनय पांडेय , उपाध्यक्ष सतीश तिवारी , सर्वेश पांडे य, आलोक पांडेय, धर्मवीर सिंह, रंजीत सिंह, गोपाल सोनी व अन्य लोग शामिल रहे ।