अयोध्या। संचारी रोगों एवं वेक्टर जनित रोगों के प्रभावी नियंत्रण एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू, चिकनगुनिया रोग से बचाव एवं रोकथाम हेतु चिकित्सको एवं पैरामेडिकल का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया संभागीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र मेंप्रशिक्षण दिया गया द्य इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के चिकित्सको और पैरामेडिकल ने प्रतिभाग किया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ा॰ सी वी दिवेदी ने अवगत कराया कि जनपद मे वेक्टर जनित रोगो के बचाव एवं उपचार की समस्त तैयारिया सुनिशित करा दी गई है द्यसमस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर संचारी रोगो के उपचार हेतु तीन तीन बेड एवं जिला चिकित्सालय मे दस बेड आरक्षित किये गए है। जिला चिकित्सलय से डॉ. राम किशोर वरिष्ठ सर्जन ,ड़ा॰आलोक यादव पैथालाजिस्ट मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर ने प्रतिभागियो को प्रशिक्षित किया।
जिला मलेरिया अधिकारी एम ॰ए॰ खान ने अवगत कराया कि ने अवगत कराया कि डेंगू एक विषाणु जनित रोग है जो कि ‘’एडीज़ एजिप्टियाई’’ नामक वाहक मच्छर के द्वारा फैलता है द्य बरसात के मौसम मे यह और अधिक जानलेवा हो जाता है जानकारी के अभाव के कारण प्रति वर्ष हजारो लोग इस रोग के चपेट मे आते है डेंगू की रोकथाम मे जन जागरूकता एवं जन सहभागिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। पानी के सभी बर्तन , टंकी पूरी तरह ढक कर रखे द्यघर के आसपास पानी जमा न होने दे द्य बच्चो को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाये। बुखार आने पर पैरासिटामोल की टैबलेट दे द्य अधिक बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह ले द्य इस वर्ष 2019 में 17 रोगी चिन्हित, एवं इससे पूर्व वर्ष ,20 17 एवं 2018 मे क्रमश 24, एवं 25 डेंगू के रोगी चिन्हित किए गये थे। जिला एपिडेमियोलोजिस्ट ड़ा॰ अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वेक्टर जनित एवं संचारी रोगो की सूचना सोर्स पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से राज्य स्तर पर प्रेषित की जाती है। प्रशिक्षण / कार्यशाला मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ा॰ सी वी दिवेदी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी डॉ अंसार अली , आर सी एच / डीटीओ डॉ. अजय मोहन, , वी पी सिंह डीएचईआईओ के साथ सहयोगी विभाग जिला मलेरिया विभाग से मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी ,राजेश कुमार , अनवर, अलोक कुमार नितिन नायर , रामलोट उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण को लेकर हुई कार्यशाला
10
previous post