-शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर व एक्टीविटीज क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता परीक्षा भवन से प्रारम्भ होकर दीक्षा भवन तक जाकर वापस परीक्षा भवन पर प्रातः 7.00 बजे सम्पन्न हुआ। इसमें विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकगण, कर्मचारीगण व छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्विद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शिक्षक वर्ग (पुरूष) में डॉ. अनुराग तिवारी प्रथम, डॉ. कपिल देव द्वितीय, डॉ. आशीष पटेल तृतीय स्थान पर रहें। वही शिक्षक वर्ग (महिला) में मोहनी पाण्डेय प्रथम, प्रो. नीलम पाठक द्वितीय और डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी तृतीय स्थान रही। कर्मचारी वर्ग (पुरूष) वर्ग में मोहन तिवारी प्रथम, राकेश गुप्ता द्वितीय और संजय चौरसिया ने तृतीय स्थान पर रहे। छात्र वर्ग (पुरूष) वर्ग में राहुल कुमार प्रथम रहे। अम्ब्रीश यादव द्वितीय एवं अंकित यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर छात्रा वर्ग (महिला) वर्ग में ब्यूटी प्रथम, जया सिंह द्वितीय एवं मुस्कान सिंह तृतीय स्थान पर रही। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी व एक्टीविटीज क्लब के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता कोविड-19 पालन कराते हुए कुलपति जी के दिशा-निर्देश में आयोजित की गई। इसमें निर्णायक की भूमिका में अमिताभ, अरविन्द यादव, कुमार मंगलम सिंह, नारायण कुमार, नीरज यादव, अभिषेक भारती, श्रीमती मीनू भारती ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी, प्रो. चयन कुमार मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ, अधिष्ठाता छात्र अधिकारी प्रो. नीलम पाठक, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो. आर. के. सिंह, प्रो. एस.एस. मिश्रा, प्रो. आशुतोष सिन्हा , प्रो. के.के. वर्मा , प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, प्रो. रमापति मिश्रा, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. राजेश कुशवाहा, ई. अवधेश यादव, डॉ. महेन्द्र पाल सिंह, डॉ. विनोद चौधरी, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. आशीष पटेल, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ. कपिल देव, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ. राजेश सिंह, सहित बड़ी संख्या मे शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्रायें तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहें।