छात्रों ने विज्ञान प्रस्तुत किए मॉडल व हुई क्विज प्रतियोगिता
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों द्वारा विभिन्न विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रथम पुरस्कार अभिषेक त्रिपाठी, द्वितीय पुरस्कार रिचा मिश्रा एवं तृतीय पुरस्कार फैज अहमद की टीम को मिला। वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जैव तकनीकी विभाग, द्वितीय स्थान पर इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी तथा तृतीय स्थान पर जीव विज्ञान विभाग की टीमें रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रो. के.के. वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर वित्त अधिकारी एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चयन कुमार मिश्र ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर मुख्य वक्ता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के डॉ. दिग्विजय वर्मा ने छात्रों को सूक्ष्म जीवों से अवगत कराते हुए अध्ययन से सम्बंधित नए तकनीकी से रूबरू कराया। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चयन कुमार मिश्र ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों की प्रतिभा निकल कर सामने आती है। इनके द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट किसी भी आपदा से लड़ने में मददगार होंगे। कार्यक्रम में प्रो. के.के. वर्मा ने सीवी रमन के वैज्ञानिक सफर से छात्रों को परिचित कराया। सूक्ष्म जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के निदेशक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि डॉ. सीवी रमन द्वारा की गई खोज से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान के क्षेत्र सर्वाधिक लाभन्वित हुए है। पर्यावरण विभाग के डॉ० विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रों द्वारा किए गए प्रयास आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे।
कार्यक्रम में माइक्रोबायोलॉजिस्टस सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों, अल-सना अहमद, अमित कुमार श्रीवास्तव, आफरीन बानो, नेहा शर्मा एवं मयंक पांडेय को सूक्ष्मजीव विज्ञान परास्नातक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इसी क्रम में विभाग के पुरातन छात्र एवं बायोरेस लैब्स प्राइवेट लि. के संस्थापक डॉ. सुरेन्द्र विक्रम को अक्टूबर 2021 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ई कांफ्रेंस में बेस्ट ओरल प्रजेंटेशन के लिए माइक्रोबायोलॉजिस्टस सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. सत्य प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति द्विवेदी एवं डॉ. एसपी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में फार्मेसी पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. अनिल कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. विमल कुमार यादव, डॉ. संदीप कुमार, अंकुर श्रीवास्तव, दीप्ति द्विवेदी, आरती तिवारी, लोकेंद्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।