गैस सिलेंडर में लगी आग से घर का सामान जलकर हुआ राख
अयोध्या। वासुदेव घाट स्थित प्रमोद शास्त्री के मकान में रहने वाले गोविंद कुशवाहा अपनी पत्नी और दो बच्चे के साथ फुलकी का ठेला लगाकर घर का भरण पोषण करते थे बीती रात कल 8 बजे घर में पत्नी के द्वारा गैस पर खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई जिससे घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया कोई भी मदद के लिए इस परिवार के लिए सामने नहीं आया वही जब इसकी सूचना विश्व रामराज्य महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपिका सिंह दीदी को मिली तो वह अपने राष्ट्रीय महासचिव आशीष मौर्य साथ गोविंद के आवास पहुंची और परिवार को गरम शॉल, कंबल, कपड़े नगद धनराशि परिवार के सदस्यों को भेंट करते हुए आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया, इस नेक कार्य को देखकर वहां मौजूद लोगों ने दीपिका सिंहको धन्यवाद दिया है।
Tags ayodhya दीपिका सिंह रामराज्य महासंघ
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …