धारदार हथियार से की गयी हत्या, पुलिस जांच में जुटी
(दिनेश जायसवाल)
गोसाईगंज । स्थानीय ठकुराई पोखरा के निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास अपने बने कमरे में सो रहे थे। मनरेगा कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अदालत वर्मा 7/8 की रात्रि में अज्ञात ने देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह 8 बजे उनके किरायेदार उन्हें उठता नहीं देखा तो कमरे में झांक कर देखा तो जमीन पर पड़े हुए थे। उन्होंने मोहल्ले के लोगों को बताया मोहल्लेवासियों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नेता राम अदालत वर्मा रोजाना की तरह शुक्रवार की रात वे घर पर खाना खाने के बाद अपने रेलवे के किनारे बने घर पर पर सोने चले गए। उस घर में कई किरायेदार भी रहते हैं। शनिवार की सुबह राम अदालत बर्मा नहीं उठे तो के किराएदार अंकित मिश्रा कमरे में झांक कर देखा तो नीचे वर्मा का लहूलुहान शव पड़ा था। नेता राम अदालत वर्मा की हत्या की खबर सुनते पूरे क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसने भी सुना वह उनको देखने पहुंच गए। वही लोगों पुलिस को मामले की सूचना दी। वर्मा का गला धारदार हथियार से रेता गया था। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस बाबत कोतवाल ने बताया कि मृतक के बेटे चंद्रभान बर्मा नग्गू की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच व घटना की तफ्तीश कर रही है।