अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष का कई स्थानों पर हुआ स्वागत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कसौंधन समाज महिला मोर्चा ने भेंट किया चांदी का मुकुट

अयोध्या। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री भारतसरकार अनुप्रिया पटेल का अयोध्या जनपद में पहुंचने पर कसौंधन समाज ने प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता व प्रांतीय प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में जगह जगह तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया। सहादतगंज हनुमानगढ़ी पर अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुघ्न लाल कसौंधन,राष्ट्रीय महामंत्री बृजकिशोर कसौंधन, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में 51 किलो की माला पहनाकर हजारो लोगो ने स्वागत किया।

अवन्तिका के सामने जिला कमेटी कसौंधन समाज ने जिलाध्यक्ष बैजनाथ वैश्य के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। रिकाबगंज पर युवा नेता भरत कसौंधन के नेतृत्व में स्वागत किया। कसौंधन समाज की महिला मोर्चा ने किरन गुप्ता के नेतृत्व में जिला अस्पताल के सामने तोरण द्वार बनाकर व 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। किरन गुप्ता, जागृति गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं ने अनुप्रिया पटेल को रोली चन्दन लगाकर चांदी का मुकुट भेंट किया व आगामी विधानसभा चुनाव में विजयश्री का आशीर्वाद दिया।

कसौंधन समाज की ओर से स्वागत करने वालो में प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुघ्न लाल कसौंधन, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट बृजकिशोर कसौंधन,राष्ट्रीय प्रचार मंत्री दिलीप गुप्ता,जिलाध्यक्ष बैजनाथ वैश्य,जिला महामंत्री वीरभद्र कसौंधन, जिला कोषाध्यक्ष विजय कसौंधन तिरंगा,गिरधारी लाल,रोमिल वैश्य,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमबाबू कसौंधन,तहसील अध्यक्ष रुदौली विनय कसौंधन, तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर मनोज कुमार,तहसील अध्यक्ष बीकापुर लवकुश कुमार,विनोद कुमार कसौंधन, कृष्ण कुमार कसौंधन,लक्ष्मी प्रसाद कसौंधन धर्मगंज,बद्री प्रसाद कसौंधन, सन्दीप कुमार,राकेश कुमार, भरतलाल,जगदीश कसौंधन,भरत कसौंधन, जटाशंकर कसौंधन,राहुल गुप्ता कुंवर,शिवम गुप्ता, किरन गुप्ता, जागृति गुप्ता, आँचल गुप्ता,पिंकी गुप्ता,दिनेश कुमार,अवधेश कुमार,अमित गुप्ता,कन्हैयालाल, सहित कसौंधन समाज के हजारों लोगों ने जगह जगह माला पहनाकर स्वागत किया। प्रांतीय प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजाज्ञा के बावजूद कसौंधन समाज की पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण जारी नही होता इसकी समस्या को लेकर कसौंधन समाज आज एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को सौपेगा व उनसे मामले के निराकरण कराने का अनुरोध किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कसौंधन समाज को अनुप्रिया पटेल से बहुत उम्मीदें है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya