हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी धर्माचार्यों से मिले

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मंदिर निर्माण पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर किया मंथन

अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय व जिला पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल अयोध्या के प्रमुख धर्माचार्यों से मिला और मंदिर निर्माण पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय और आगे की राह पर विचार विमर्श एवम् मंथन किया ।
हिन्दू महासभा जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में दिल्ली से आने वाले पदाधिकारियों में राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता शिशिर चतुर्वेदी , राजस्थान के प्रभारी आचार्य विजय प्रकाश मानव , राष्ट्रीय धर्म प्रचारक बाबा धर्म दास , वरिष्ठ नेता अनुराग मिश्र और पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ हिन्दू महासभा के कुलदीप शुक्ल शामिल है । राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने जिला पदाधिकारियों के साथ अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदीय निर्मोही अखाड़ा के श्रीराम जन्मभूमि के पक्षकार महंत दिनेंद्रदास महाराज , जानकीघाट बड़ा स्थान महंत जनमेजय शरण , श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज , हनुमान किला राम घाट के महंत परशुराम दास महाराज सहित अनेक प्रमुख धर्माचार्यों और साधु संतों से भेंट कर सर्वोच्च न्यायालय के 9 नवंबर के निर्णय पर आगे की राह पर विचार विमर्श और मंथन किया । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने धर्माचार्यों से प्राप्त दिशा निर्देश को आत्मसात करते हुए उनका संदेश हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज तक पहुंचाने और राष्ट्रीय कार्यसमिति की सन्निकत बैठक में संविधान सम्मत निर्णय लेने की घोषणा की । राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ धर्माचार्यों से भेंट करने वाले जिला पदाधिकारियों मे जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र , जिला उपाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान , रिपुदमन तिवारी , कोषाध्यक्ष कैप्टन सतीश कनोजिया , महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता अमर अग्रवाल , महानगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार निषाद, शुभम अनिल निषाद शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya