अयोध्या। महाराजा इंटर कॉलेज के गोस्वामी तुलसीदास प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक व बास्केटबाल के प्रशिक्षक चंदेश्वर पांडेय का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीयस्तर के बास्केटबाल खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक के प्रति कृतज्ञता अर्पित की। संस्मरण साझे किए। प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। मुख्यअतिथि रामवल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने पांडेय को उच्चकोटि का प्रशिक्षक बताया। कहा कि उनकी कर्मठता से ही यहां के खिलाड़ियों को न्याय मिला और वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल सके। उन्होंने बास्केटबॉल मैदान पर नया बोर्ड लगाने का एलान किया। कहा अयोध्या में इस खेल की कायम प्रतिष्ठा का संरक्षण किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने पांडेय के व्यक्तित्व को प्रेरणादायी बताया। कहा अयोध्या को बास्केटबॉल के ब्रांड के रूप में स्थापित किया। अब इसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी है। संत मिथिला बिहारी दास ने कहा कि अयोध्या में खेल की विभिन्न धाराओं को पांडेय ने न सिर्फ स्थापित किया बल्कि उसे पुष्पित और पल्लवित कर खेल की बगिया विकसित की। प्रधानाचार्य रामकृष्ण मिश्र व शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवनि कुमार ने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ..अंशुमान पाठक, श्रवण यादव, आशीष श्रीवास्तव, हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता पवन मिश्रा, हरीश शुक्ला, राहुल सिंह, रोहित शर्मा, सुनील अवस्थी, निरंकार पाठक, शशांक पांडेय, विनीत श्रीवास्तव,अमित निषाद, अजीत सिंह, आदित्य सिंह ने बारी-बारी प्रशिक्षक का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेमसागर चतुर्वेदी, आनंद पांडेय, बसपा नेता अजय आजाद, जय शंकर नाथ त्रिपाठी, अंजली, ज्योत्सना, कविंद्र पांडेय, एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक अंकुर सिंह, बृजेश गुप्ता, डीएन सिंह, आलोक मिश्रा, प्रेम यादव अन्य मौजूद रहे। संचालन पवन मिश्र व पार्षद आशीष सिंह ने आभार ज्ञापित किया।